Manipur Violence: इंफाल में मणिपुरी युवाओं ने मिजोरम के CM ज़ोरमथांगा का पुतला फूंका, नारा लगाया; 'मणिपुर को तोड़ने की कोशिश मत करो'
मणिपुरी (Photo Credits: IANS)

इंफाल: मणिपुर में जातीय हिंसा ने अब मणिपुर और मिजोरम के बीच एक बदसूरत विवाद पैदा कर दिया है, यहां शुक्रवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा के पुतले जलाए और उनके खिलाफ नारे लगाए. कुछ खिलाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में लोगों, ज्यादातर युवाओं ने ज़ोरमथांगा के पुतले जलाए, जो मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) सुप्रीमो भी हैं.

युवाओं ने मिज़ो लोगों को निशाना बनाते हुए नारे लगाए : "ज़ोरामथांगा आपके हीरो हैं, बीरेन सिंह (मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह) हमारे हीरो हैं. ज़ोरमथांगा आपके गॉड-फादर हैं, बीरेन सिंह हमारे गॉड-फादर भी हैं. हम शांति चाहते हैं, मणिपुर अमर रहे. ज़ोरमथांगा, भगवान आपको आपके बुरे कर्मों के लिए दंडित करेंगे. मणिपुर को तोड़ने की कोशिश मत करो, हम मणिपुर की अखंडता चाहते हैं, हम मणिपुर के लोगों से प्यार करते हैं." Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा फैलाने के लिए ड्रोन, अत्याधुनिक हथियारों का इस्‍तेमाल, हथियार बरामद करने की कोशिश में जुटी सुरक्षा बल

एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि विरोध प्रदर्शन मिजोरम के मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिपरिषद और एमएनएफ विधायकों द्वारा मंगलवार को एनजीओ समन्वय समिति द्वारा आयोजित विरोध रैलियों में भाग लेने के कारण हुआ, जो सेंट्रल यंग मिज़ो सहित पांच प्रमुख नागरिक समाज संगठनों का समूह है. एसोसिएशन (सीवाईएमए) मणिपुर में कुकी-ज़ो जातीय समुदाय के साथ एकजुटता प्रकट करेगा.

मंगलवार की विरोध रैलियों से कुछ दिन पहले पीस एकॉर्ड एमएनएफ रिटर्नीज़ एसोसिएशन (पीएएमआरए) ने 4 मई को मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए उन गैर-आदिवासी मैतेई लोगों के लिए एक "एडवाइजरी" जारी की, जो मिजोरम में रहते हैं.

"एडवाइजरी" जारी होने और विरोध रैलियों के बाद डर के मारे मैतेई समुदाय के लगभग 700 लोग मिजोरम छोड़ चुके हैं.