मणिपुर (Manipur) के एक स्कूल में अनुशासनात्मक कार्रवाई से नाराज छात्रों ने स्कूल में आग लगा दी. मणिपुर में काकिंग के सुगनू में कुछ उपद्रवी छात्रों ने जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल को बीते 25 अप्रैल को जलाकर राख कर दिया हादसे में किसी भी तरह की जान और माल के नुकसान की बात नहीं बताई गई है. आग के कारण स्कूल को काफी नुकसान पहुंचा है.
मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि उन्हें संदेह है कि यह काम यहां के स्थानीय छात्रों का होगा क्योंकि यहां के स्थानीय छात्र यहां के छात्रों के ऊपर किसी भी तरह की अनुशास्नात्मक कार्रवाई किए जाने के विरोध में थे वो छात्रों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई पसंद नहीं करते हैं.
Manipur Minister Letpao Haokip: This is an act of extremists, A students org is burning down a school!. I condemn the act. Whoever is involved in this act will be booked & punished. I'll help in the reconstruction of school so that students don't lose an academic year. (26.04) pic.twitter.com/Q4ET1C4yde
— ANI (@ANI) April 27, 2019
मणिपुर के मंत्री Letpao Haokip ने कहा यह चरमपंथियों की एक हरकत है, एक स्टूडेंट्स ऑर्गन स्कूल को जला रहा है. मैं एक्ट की निंदा करता हूं. जो कोई भी इस अधिनियम में शामिल है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और सजा दी जाएगी. मैं स्कूल के पुनर्निर्माण में मदद करूंगा ताकि छात्र एक शैक्षणिक वर्ष न खोएं.