कोरोना संकट: मणिपुर में भी जारी रहेगा लॉकडाउन, राज्य में 15 जुलाई तक बढ़ा प्रतिबंध
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Photo Credit: ANI)

इम्फाल: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की रोकथाम के लिए लागू किया गया देशव्यापी लॉकडाउन का पांचवां चरण 30 जून को समाप्त हो रहा है. ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुआ कई राज्य लॉकडाउन को आगे बढ़ा रहे हैं. रविवार को मणिपुर (Manipur) के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने राज्य में लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमने 1 से 15 जुलाई, 2020 तक मणिपुर में अगले 15 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है.

बता दें कि मणिपुर से पहले झारखंड और पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने राज्यों में लॉकडाउन को बढ़ा कर 31 जुलाई तक के लिए लागू कर दिया है. वहीं कई राज्यों ने इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कुछ हिस्सों में लॉकडाउन की घोषणा की है. इस बीच कई अन्य राज्य भी कोरोना के बढ़ते नए माामलों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं हालांकि इस पर केंद्र की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. यह भी पढ़ें- COVID-19 Lockdown Extension: बढ़ते कोरोना संकट के बीच इन राज्यों ने बढ़ाया लॉकडाउन, यहां देखें पूरी लिस्ट. 

मणिपुर में 15 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन-

बता दें कि मणिपुर में अब तक कोरोना वायरस के 1,092 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इनमें से 432 लोग ठीक हो चुके हैं. राहत की खबर यह है कि राज्य में अभी तक महामारी से कोई मौत नहीं हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 5,28,859 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 3,09,713 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,03,051 केस ऐक्टिव हैं, इस खतरनाक वायरस से अब तक 16,095 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 19,906 नए केस रिपोर्ट हुए हैं.