नई दिल्ली, 12 जनवरी : बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी (Mangolpuri) से एक 50 वर्षीय महिला का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को दफना दिया. करीब 10 दिन पहले महिला का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी, जबकि आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने शव को निकालने के लिए नांगलोई में कब्र खोदी. पुलिस ने कहा कि गुरुवार को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोबीन खान, नवीन खान और रेहान के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : Joshimath Sinking: हैदराबाद के वैज्ञानिक जोशीमठ में जमीन धंसने की वजहों का पता लगाएंगे
मृतक मीना वाधवान ब्याज पर पैसा देती थीं और अवंतिका क्षेत्र में रह रही थीं. तीनों आरोपी उन्हें वर्षों से जानते थे. उन्होंने उनसे कर्ज लिया था. आरोपी अधिक कर्ज की मांग कर रहे थे और जब उन्होंने देने से इनकार इनकार कर दिया तो उनका अपहरण कर हत्या कर दी. आरोपियों ने शव को नांगलोई के एक कब्रिस्तान में दफना दिया. मंगोलपुरी थाने में अपहरण सह हत्या का मामला दर्ज किया गया है.












QuickLY