दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) जिले के पुट्टुर (Puttur) के एक निजी कॉलेज की छात्रा से कथित दुष्कर्म संबंधी वीडियो का ‘प्रसार’ करने के मामले में पुलिस ने पांच छात्रों समेत आठ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद ही मामला दर्ज किया था. यह कथित दुष्कर्म की घटना मार्च में हुई थी और इसका वीडियो इस सप्ताह प्रकाश में आया है. दरअसल कॉलेज के एक समूह के छात्रों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया क्योंकि उनकी एक प्रतिद्वंद्वी समूह के साथ झड़प हुई थी और दुष्कर्म के आरोपी इसी प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्य हैं.
पुलिस की एक टीम ने वीडियो के स्रोत का पता कर लिया. यह वीडिया दुष्कर्म के आरोपियों में से एक के फोन में सेव था. आरोपी के एक सहपाठी ने इस वीडियो को अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रों ने लड़की को अपनी कार में जंगल में ले जाकर कथित तौर पर दुष्कर्म किया था. यह भी पढ़ें- ट्रक में लिफ्ट देकर महिला से गैंगरेप, 3 आरोपी हिरासत में
पुलिस ने बताया कि इन छात्रों ने इस वारदात का वीडियो भी बनाया और लड़की को इसके बारे में किसी से जिक्र करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी.