शिमला, 2 जनवरी: देश के कई राज्यों में ठंड से लोगों का बुरा हाल है. इस बीच खबर आ रही है कि मनाली (Manali) में छुट्टियां मनाने गए लगभग 500 से अधिक पर्यटक अटल सुरंग (Atal Tunnel) और सोलंग नाला (Solang Nalla) के बीच फंस गए हैं. फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है, वहीं सुरंग में फंसी वाहनों को भी जाम से निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
बता दें कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला (Shimla) और मनाली के कई रास्ते अवरुद्ध हो गए थे और पुलिस ने लोगों को सड़कें साफ होने तक उन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी थी.
शिमला में मौसम विज्ञान विभाग केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शिमला जिले के कुफरी में 30 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है जबकि चम्बा जिले के डलहौजी में 32 सेंटीमीटर, कुल्लू जिले के मनाली मे 14 सेंटीमीटर, शिमला शहर में नौ सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है.
Due to heavy snowfall over 500 tourists stranded on the road between South Portal of Atal Tunnel and Solang Nalla in Manali. Efforts are being made to restore vehicular traffic and rescue stranded people: Raman Garsanghi, SDM Manali. #HimachalPradesh pic.twitter.com/G0HwhZR81s
— ANI (@ANI) January 2, 2021
उन्होंने आगे कहा कि केलांग, कल्पा, शिमला, डलहौजी और कुफरी में कुछ दिनों से तापमान शून्य से नीचे रहा है. केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा है जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 6.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया है.