मुंबई पुलिस (Mumbai Police) देश की सबसे तेज तर्रार पुलिस कही जाती है और उसके काम करने का तरीका कुछ अलग ही होता है. यही वजह है कि उसके काम करने के तरीकों का समय- समय पर तारीफ होते रहते हैं. ऐसे ही कुछ मुंबई पुलिस ने एक सराहनीय काम किया है. जिसके चलते एक युवक जो सुसाइड करने जा रहा था. लेकिन मुंबई पुलिस की सतर्कता के चलते उसकी जान बच गई. सुसाइड की योजना बनाने वाला शख्स चेम्बूर स्थित चुना भट्टी इलाके का रहना वाला है.
युवक की जान बचाने के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्ज में डूबा युवक ट्रेनों में मेवा और चीनी से बनी मिठाई 'चिक्की' बेचा करता था, लेकिन उसे काफी घाटा होने लगा और वह कर्ज में डूब गया. शहर की पुलिस की अपराध शाखा को 17 फरवरी शाम ट्विटर पर युवक के लंबे पोस्ट का पता चला. जिसके लोकेशन को ट्रेस करने के बाद मुंबई पुलिस ने उसकी जान बचाई. यह भी पढ़े: मुंबई पुलिस ने सुसाइड की योजना बना रहे शख्स की बचाई जान, Twitter पर जाहिर की थी मंशा
Tweet:
A suicide related information was received on twitter, under the supervision of Jt.CP Crime & DCP Detection, teams were formed to trace & save his life
His family members have been informed & he is being counselled.
Crime Branch saved a life by its quick & compassionate action. pic.twitter.com/hldYshXMF6
— मुंबई पोलीस - Mumbai Police (@MumbaiPolice) February 18, 2023
बताना चाहेंगे कि मुंबई पुलिस ने इससे पहले इसी हफ्ते तकनीक की मदद से 25 वर्षीय एक व्यक्ति का जीवन समाप्त होने से बचा लिया है. दरअसल, अमेरिका का रहने वाला युवक गूगल पर 'बिना दर्द के आत्महत्या कैसे करें' के तरीके खोज रहा था और समय रहते पुलिस ने युवक को खोज लिया और उसे सुसाइड करने से रोका गया.