Gold Smuggling In Nagpur: नागपुर रेलवे स्टेशन पर 61 लाख रूपए की सोने की तस्करी करनेवाले शख्स को धरदबोचा, आरपीएफ, सीआईबी की कार्रवाई

‘ऑपरेशन सतर्क’ में आरपीएफ और सेंट्रल इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट की ओर से नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिसमें 61,45,308 रूपए के सोने के बिस्किट जब्त किए गए है.

Credit-(Nagpur RPF )

Gold Smuggling In Nagpur: ‘ऑपरेशन सतर्क’ में आरपीएफ और सेंट्रल इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट की ओर से नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिसमें 61,45,308 रूपए के सोने के बिस्किट जब्त किए गए है. इस कार्रवाई में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है.

शख्स को 787.86 ग्राम सोने की बिस्किटों के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई डीआरआई के सीनियर गुप्तचर अधिकारी  नरसिम्हा द्वारा ट्रेन नंबर 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस में सोने की तस्करी की सूचना मिलने पर की गई. ये भी पढ़े:Nagpur Shocker: नागपुर रेलवे स्टेशन पर मानसिक बीमार शख्स ने किया 5 लोगों पर जानलेवा हमला, दो की हुई मौत, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संघमित्रा एक्सप्रेस में सोने की तस्करी की सूचना मिलने पर, केंद्रीय गुप्तचर विभाग (CIB) नागपुर के निरीक्षक ने सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार भारती और मुकेश राठौर, अजय सिंह, जसवीर सिंह, हरविंदर सिंह और श्याम झाडौकर के साथ एक टीम का गठन किया. DRI नागपुर के उप निदेशक गौरव मेश्राम और वरिष्ठ अधिकारी वी.एल. नरसिम्हा के नेतृत्व में तीन टीम तैयार की गई.

जब संघमित्रा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची, तो टीम ने ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया. कोच नंबर A-1 की सीट नंबर 35 पर बैठे एक यात्री की तस्वीर से पहचान की गई. जांच में पाया गया कि  यात्री चित्तूर, आंध्र प्रदेश का रहने वाला है. उसकी जांच करने पर बैग में छुपा हुआ 787.86 ग्राम सोने की बिस्किट बरामद किया गया.

रेलवे सुरक्षा बल (RPF), केंद्रीय गुप्तचर विभाग (CIB) नागपुर और राजस्व गुप्तचर निदेशालय (DRI) नागपुर की टीम ने राष्ट्रीय हित की सुरक्षा में सोने की तस्करी के खिलाफ ‘ऑपरेशन सतर्क’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में आगे की जांच जारी है.

 

Share Now

\