Uttar Pradesh: शादीशुदा जीवन से तंग आ गया था पति, सास और पत्नी को लगाई आग, उसके बाद की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

उत्तर प्रदेश: सेक्टर 39 पुलिस क्षेत्राधिकार के तहत हाजीपुर गांव में बुधवार सुबह 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और सास को आग लगाने के बाद खुद को आग लगा ली. पुलिस ने कहा कि बाद में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि दोनों महिलाओं की हालत गंभीर है. अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह करीब सात बजे हुई. “हमने एक हंगामा सुना और जब हम बाहर आए तो हमने दो महिलाओं और एक पुरुष को आग में देखा. हमने तुरंत पुलिस को बुलाया जो तीनों को अस्पताल ले गई, ”इलाके के निवासी ने कहा. यह भी पढ़ें: MP Shocker: दहेज न लाने पर पति ने पत्नी को जबरदस्ती पिलाया तेजाब, महिला की हालत गंभीर, डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने की सख्त कार्रवाई की मांग

पुलिस ने महिलाओं की पहचान लक्ष्मी (38) और उनकी मां किरण (65) के रूप में की, व्यक्ति मोहन दास था, जो नोएडा में रहते थे और सभी पश्चिम बंगाल के मूल निवासी थे. पुलिस के मुताबिक, दोनों का तलाक हो गया था और अक्सर उनके बीच बहस होती थी.

“महिला और उसकी मां हाजीपुर में किराए के मकान में रहती हैं. एक ही गांव में अलग रहने वाला दास सुबह अपनी पत्नी के यहां आया और दोनों में तीखी नोकझोंक हुई. ऐसा लगता है कि गुस्से में आकर उसने उस पर मिट्टी का तेल फेंका और आग लगा दी. महिला की मां ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसने उसे भी आग के हवाले कर दिया. फिर उस आदमी ने खुद पर भी तेल फेंका और खुद को आग लगा ली, ”पुलिस उपायुक्त, राजेश एस. ने कहा.