मुंबई हवाई अड्डे की दीवार फांदकर विमान तक पहुंचा शख्स, CISF ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो
सीआईएसएफ (CISF) ने बृहस्पतिवार को मुंबई हवाई अड्डे की दीवार फांदकर उड़ान भरने को तैयार विमान तक पहुंचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्पाइसजेट विमान के पायलटों ने जब व्यक्ति को रनवे संख्या 27 पर खड़े अपने विमान की ओर आते देखा तो उन्होंने किसी भी घटना से बचने के लिये सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत विमान का इंजन बंद कर दिया.
मुंबई. सीआईएसएफ (CISF) ने बृहस्पतिवार को मुंबई हवाई अड्डे की दीवार फांदकर उड़ान भरने को तैयार विमान तक पहुंचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, "स्पाइसजेट विमान के पायलटों ने जब व्यक्ति को रनवे संख्या 27 पर खड़े अपने विमान की ओर आते देखा तो उन्होंने किसी भी घटना से बचने के लिये सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत विमान का इंजन बंद कर दिया." पुलिस अधिकारी ने उसका नाम कामरान शेख बताया है. घटना के समय स्पाइसजेट का SG634 विमान बेंगलुरु के लिये उड़ान भरने को तैयार था.
उन्होंने कहा कि दोपहर करीब 1.30 बजे सायन निवासी 26 वर्षीय व्यक्ति ने रनवे-27 के दक्षिण की ओर से दीवार फांदकर प्रवेश निषेध क्षेत्र को पार किया. हालांकि पुलिस ने कहा कि व्यक्ति ने हवाई अड्डे का बाड़/दीवार पार करने की कोशिश की और सीआईएसएफ ने तुरंत उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति के पास "मानसिक रूप से अस्वस्थ" दिखाने के लिए सभी "दस्तावेज" थे. यह भी पढ़े-मुंबई एअरपोर्ट के मुख्य रनवे पर फंसे स्पाइसजेट विमान बोईंग 737 को हटाया गया
दूसरे पुलिस अधिकारी ने कहा, "उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उसके परिवार के सदस्य उसे घर ले जाने के लिये आ रहे हैं."
डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा, "व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर लगता है."उन्होंने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मामले की आगे की जांच करेगा. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने भी जांच का आदेश दिया है.