लखनऊ: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दिवाली बड़े ही धूमधाम से देशभर में मनाया जा रहा है. लेकिन इस बीच एक ऐसी भयावह खबर सामने आई है जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल उत्तर प्रदेश के मेरठ जिलें में एक युवक ने तीन साल की बच्ची के मुंह के अंदर सुतली बम फोड़ दिया. जिसकी वजह से मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मेरठ जिले के सरधना में एक युवक ने चॉकलेट बताकर तीन साल की बच्ची के मुंह में सुतली बम रख कर फोड़ दिया. जिसके बाद बच्ची की जीभ कट गई और चेहरा भी गंभीर रूप से झुलस गया है. उसके मुंह में 50 टांके लगाए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक यह घटना मिलाक गांव में मंगलवार को हुई है. गांव के एक युवक ने घर के बाहर खेल रही बच्ची के मुंह के अंदर सुतली बम फोड़ दिया. बम मुंह के अंदर फटने से बच्ची लहुलुहान हो गई. उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने बच्ची के पिता शशि कुमार की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. बच्ची के परिजनों के मुताबिक आरोपी युवक उनके घर भी आता-जाता था. यह भी पढ़े- दर्दनाक हादसा: बुलढाणा में 7 साल के बच्चे के मुंह में फटा पटाखा, हुई मौत