गुना में एक क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाजी के लिए अपनी बारी का इंतजार करते समय दिल का दौरा पड़ने से 28 वर्षीय एक व्यक्ति की सोमवार को मृत्यु हो गई. पीड़ित की पहचान भमोरी इलाके के निवासी दीपक खांडेकर के रूप में हुई. जिसकी एक महीने पहले शादी हुई थी. दीपक अपने दोस्तों के साथ कॉलोनी और परवाह गांव के बीच स्थित मैदान पर क्रिकेट खेलने गया था. उनकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी और वह बल्लेबाजी के लिए अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए. DSP Dies of Heart Attack: जिम में डीएसपी को आया हार्ट अटैक, हुई मौत, किसान आंदोलन में कर रहे थे नाइट ड्यूटी.
आस-पास मौजूद लोगों ने जब यह देखा तो तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन जब तक वे पहुंचे, उनकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी तब फतेहगढ़ मैदान पर मैच चल रहा था.
बता दें कि पिछले कुछ समय से देशभर से हार्ट अटैक के ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं. बच्चों से लेकर नौजवान दिल के दौरे के चलते जान गंवा रहे हैं. इन मामलों ने हेल्थ एक्स्पर्ट्स की चिंता भी बढ़ा दी है. ऐसी परिस्थिति में हर वर्ग के लोगों का दिल की बिमारियों के प्रति सजग रहना जरूरी है.