नई दिल्ली : एक 28 साल के शख्स को कथित तौर कई छिनैती व अन्य आपराधिक मामलों में शामिल होने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 15 मोबाइल फोन व एक पिस्तौर व दो कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान इस्लाम (28) के रूप में की गई है. वह नई दिल्ली के हरिजन कैंप का निवासी है.
डीसीपी (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर (Atul Kumar Thakur) ने कहा कि गुप्त सूचना के बाद दक्षिण जिले के स्पेशल स्टाफ ने सोमवार को इस्लाम को गिरफ्तार किया, उसके पास से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. उसके पास से तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं.
यह भी पढ़ें : मुंबई: गोवंडी में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
डीसीपी ने कहा कि आरोपी दंगा के कई मामलों, हत्या के प्रयास, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने, हथियार अधिनियम, छिनौती व हत्या में शामिल है. उन्होंने कहा कि उसकी गिरफ्तारी से दक्षिण दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज 15 मामले हल किए गए हैं.