भारत और मालदीव (Maldives) के बीच द्विपक्षीय संबंध को मजबूत बनाने के मकसद से इस द्वीपीय देश के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (Foreign Ministe Abdulla Shahid ) चार दिवसीय दौर पर भारत पहुंचे. इस दौरान उनकी सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ( Sushma Swaraj )
के साथ उनकी विस्तार से बातचीत होगी. इस दौरान अब्दुल्ला अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है दोनों देशों के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण होगा.
विदेश मंत्री अब्दुल्ला प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारे देश की जनता पीएम मोदी को बेहद पसंद करती है. मालदीव में उनकी लोकप्रियता बहुत है. उन्होंने कहा कई मुद्दों पर भारत हमारी मदद कर सकता है जिससे हम मुसीबतों से पार कर लेंगे.
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि हम जिन मूलभूत जरूरतों को लेकर चिंतित हैं उनमें ताजे पानी की कमी, सीवरेज और हेल्थ सेक्टर जैसे मसले हैं. ऐसे भारत हमारी बेहतर मदद कर सकता है. माना जा रहा है कि सुषमा स्वराज के साथ अब्दुल्ला जो बैठक करने वाले हैं उसमें पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा भारत काफी उदारवादी देश है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मालदीव की यात्रा की थी. वे नव निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह (President Solih discussed ) के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गए थे.
Manner in which ppl of Maldives received PM Modi is clear evidence that he is most welcome.Warmth ,sincerity &conducive environment in which PM Modi&President Solih discussed issues was the signal of new era of Maldives-India relations:Abdulla Shahid,Maldives Foreign Minister pic.twitter.com/cxyBhpxKk7
— ANI (@ANI) November 26, 2018
बता दें कि मालदीव की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सोलिह को देश के सातवें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाए जाने के तत्काल बाद मोदी और सोलिह ने बातचीत की थी और इसके बाद जारी संयुक्त बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने और मित्रता को प्रगाढ़ करने की उम्मीद व्यक्त किया था.