
West Bengal Rail Accident: पश्चिम बंगाल में फिर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया. दरअसल, रविवार रात खरदाहा रेलवे स्टेशन के पास एक एसयूवी कार बंद हो रहे लेवल क्रॉसिंग गेट के नीचे से गुजरी और धीमी गति से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई. हजारद्वारी एक्सप्रेस की स्पीड कम होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक, एसयूवी में कोई यात्री नहीं था, जबकि ड्राइवर को हल्की चोट आई है.
पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब एसयूवी के ड्राइवर ने लेवल क्रॉसिंग गेट बंद करते समय गेटमैन के रुकने के आदेश को नजरअंदाज कर दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी कार से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन
Major accident averted as express train rams into SUV at a manned railway crossing near Khardaha in North 24 Parganas district of #WestBengal, no injuries on Sunday night. Details here: https://t.co/yU7T2uDyWRpic.twitter.com/gaagYvk2XJ
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) July 14, 2024
हालांकि, पश्चिम बंगाल में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. यहां लापरवाही के चलते कई रेल हादसे हो चुके हैं. इससे पहले जून 2024 में दार्जिलिंग में बड़ा रेल हादसा हुआ था. यहां न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस पर पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई यात्रियों के घायल हो गए थे. इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था.