Majiwada Flyover Closed : मेट्रो के काम के लिए 28 से लेकर 31 मई तक माजीवाडा फ्लाईओवर रहेगा बंद, ठाणे महानगर पालिका ने की घोषणा,जानें अल्टरनेट रोड कौन से होंगे
Credit-(ANI)

ठाणे,महाराष्ट्र: ठाणे में रहनेवाले नागरिकों के लिए एक जरुरी सुचना दी गई है. ठाणे महानगरपालिका ने माजीवाडा उड्डाणपुल पर 28 मई से 31 मई तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सम्पूर्ण यातायात बंद रखने का निर्णय लिया है. यह निर्णय माजिवाडा मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य के चलते लिया गया है. इस फ्लाईओवर क बंद होने से नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

जिसके लिए अल्टरनेटीव मार्गों का इस्तेमाल करके लोग अपनी गंतव्य तक पहुंच सकते है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी अपने सोशल मीडिया X पर जानकारी दी है.ये भी पढ़े:Mumbai Accident: मुंबई के अंधेरी-जोगेश्वरी फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा, 7 कारें और एक ट्रक की टक्कर, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे कुछ समय के लिए रहा जाम; VIDEO

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की सुचना 

क्यों हो रहा है फ्लायओवर बंद?

ठाणे महानगर पालिका के अनुसार, मेट्रो स्टेशन के छत के निर्माण के लिए 60 टन की भारी क्रेन के माध्यम से कॉलम, जैक बीम और राफ्टर लगाए जाएंगे. यह कार्य मुंबई-नाशिक-घोडबंदर हाईवे पर ज्युपिटर वाय जंक्शन के पास किया जाएगा.

किन रूट्स पर पाबंदी?

एंट्री बंद (मुंबई से घोडबंदर/भिवंडी की ओर)-माजिवाडा उड्डाणपुल से जाने वाले सभी प्रकार के वाहन, ज्युपिटर वाय जंक्शन से, विवियाना मॉल के सामने पुल की चढ़ाई के पास डिवाइडर से पहले ही रोक दिए जाएंगे.

अल्टरनेट मार्ग

सभी वाहन ज्युपिटर हॉस्पिटल के सामने की स्लिप रोड से सीधे आगे बढ़ते हुए कापुरबावडी सर्कल के रास्ते अपनी मंज़िल की ओर जा सकते हैं.

एंट्री बंद (मुंबई से नाशिक की ओर)-माजिवाडा उड्डाणपुल से नाशिक की ओर जाने वाले सभी वाहन, विवियाना मॉल के सामने पुल की शुरुआत में ही रोक दिए जाएंगे.

अल्टरनेट मार्ग

वाहन चालक ज्युपिटर हॉस्पिटल के सामने की स्लिप रोड से सीधे जाकर गोल्डन कॉजवे होते हुए आगे जा सकते हैं.

क्या करें नागरिक?

रात के समय यात्रा करने वाले नागरिक कृपया इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं.