Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडली बहनों को इस महीने से ही मिलेंगे 2100 रुपये! जानें 6वीं किस्त जारी होने की डेट

महाराष्ट्र में लाडली बहनों के लिए खुशखबरी दी है. राज्य सरकार की 'माझी लड़की बहिन योजना' के तहत अब लाडली बहनों जो 1500 रुपये देती थी. उस रकम को बढ़ाने के ऐलान के बाद खबर है कि इस महीने से ही 2100 रुपये की सहायता राशि देना शुरु कर देगी.

(Photo Credits Maharashtra Govt)

Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडली बहनों के लिए  खुशखबरी दी है. राज्य सरकार की 'माझी लड़की बहिन योजना' के तहत अब लाडली बहनों जो 1500 रुपये देती थी. उस रकम को बढ़ाने के ऐलान के बाद खबर है कि इस महीने से ही 2100 रुपये की सहायता राशि देना शुरु कर देगी. हालांकि तारीख की घोषणा नहीं हुई है कि सरकार 6वीं क़िस्त कब जारी करेगी. लेकिन खबर है कि इस महीने या दिसंबर के अंतिम हफ्ते में पैसे जारी कर सकती है.

वहीं इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को  नागपुर सत्र के दौरान  33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश कीं, जिनमें ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन (मेरी प्यारी बहन) योजना’ के लिए 1,400 करोड़ रुपये का प्रावधान है. यह भी पढ़े: Majhi Ladki Bahin Yojana: लाडली बहन योजना को लेकर BJP नेता नितेश राणे की महाराष्ट्र सरकार से मांग, जिनके 2 से ज्यादा बच्चे उन्हें ना मिले लाभ; VIDEO

 21 से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को मिल रहा है लाभ:

राज्य सरकार ने पिछले बजट में माझी लाडकी बहिन योजना के तहत 21 से 65 वर्ष आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता देने के लिए सालाना 46,000 करोड़ रुपये की घोषणा की थी. 2.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को मासिक किस्तें मिल चुकी हैं.

अब तक 5 क़िस्त जारी हो चुके हैं

राज्य सरकार ने इस योजना के तहत अब तक पांच किस्तें जारी की हैं और अब 6वीं किस्त का वितरण इस महीने से शुरू हो जाएगा. जिसको लेकर सरकार की तरफ से जल्द ही आदेश जारी होगा. जिस आदेश के बाद लाडली बहनों को यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी. इस कदम से राज्य में लड़कियों के प्रति सकारात्मक बदलाव आएगा और उनकी शिक्षा व विकास को बढ़ावा मिलेगा.

 

Share Now

\