Crackdown on Mcdonalds: महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने फास्ट फूड की दिग्गज कंपनी मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) पर बड़ी कार्रवाई की है. FDA ने असली Cheese के बजाय वैकल्पिक Cheese का उपयोग करने के लिए अहमदनगर स्थित मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.
खाद्य नियामक संस्था ने कहा है कि कंपनी ने लोगों को गुमराह किया है और असली Cheese की जगह Cheese Analogue का इस्तेमाल किया है.
बता दें, मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ यह कार्रवाई अक्टूबर-2023 में शुरू हुई थी. FDA ने अहमदनगर में उनकी केडगांव शाखा में जांच के दौरान इस गोरखधंधे का खुलासा किया था. खाद्य नियामक संस्था ने बताया था कि चीज़ी नगेट्स, मैकचीज़ वेज बर्गर, मैकचीज़ नॉन-वेज बर्गर, कॉर्न-चीज़ बर्गर, चीज़ी इटालियन वेज और ब्लूबेरी चीज़केक सहित खाने की 8 वस्तुओं में Cheese की जगह Cheese Analogue का इस्तेमाल किया गया था. इसके लिए कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था.
Maharashtra FDA cracks down on #McDonald's for 'fake' cheese
FDA has suspended the license of a McDonald's outlet in Ahmednagar, prompting the chain to erase the word "cheese" from various items at the location.https://t.co/G11yFXfZLZ
— The Times Of India (@timesofindia) February 23, 2024
इसके बाद मैकडॉनल्ड्स ने दिसंबर में FDA को एक पत्र लिखकर इस मामले में अपनी सफाई दी थी. लेकिन स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने के चलते आउटलेट का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया.