मुंबई, 1 मई : महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ना महज अपनी राजनीतिक गतिविधियों से बल्कि अपनी सामाजिक गतिविधियों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. बुधवार को वो मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उन्हें एक दुर्घटनाग्रस्त डंपर दिखा. दुर्घटनाग्रस्त डंपर दिखने के बाद वो फौरन गाड़ी से उतरे और मौके पर पहुंचे.
इस डंपर से तेल नीचे गिरने से गाड़ियों के फिसलने से बड़ा हादसा हो सकता था. स्थिति की संवेदनशीलता को भांपते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवाई और स्थिति को समझने का प्रयास किया. उन्होंने सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों की मदद से बिखरे हुए तेल पर मिट्टी डलवाई. यह भी पढ़ें : COVID-19: कोविड-19 वायरस के अनुक्रमण का प्रकाशन करने वाले चीनी वैज्ञानिक को प्रयोगशाला मे लौटने की अनुमति मिली
साथ ही पुलिस की मदद से बाइक चालकों से धीमी रफ्तार में जाने का आग्रह किया. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को स्थिति से अवगत कराते हुए वहीं रुक कर वाहनों को सही तरीके से आगे भेजने और दुर्घटनाग्रस्त डंपर को जल्द से जल्द हटाकर सड़क साफ करने को कहा. इसके बाद वो मुंबई के लिए रवाना हो गए.