Maharashtra Shocker: महाराष्ट्र के यवतमाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी ससुर समेत चार लोगों की हत्या कर दी. एसपी यवतमाल पवन बंसोड़ (SP Yavatmal Pawan Bansod) के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को बरामद करने के बाद कलंब पुलिस ने आरोपों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गोविंद पवार (Govind Pawar) है. वहीं यवतमाल में घटित इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
शख्स ने पत्नी और ससुर सहित 4 लोगों की ली जान:
Maharashtra | A man kills four people including his wife and father-in-law in Kalamb in Yavatmal district. The accused Govind Pawar arrested by the Kalamb police: SP Yavatmal Pawan Bansod
— ANI (@ANI) फोटो गैलरी
बिजनेस चुनाव