Maharashtra: रिटायर RBI कर्मचारी हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार, मिनटों में अकाउंट से उड़े 3.38 लाख रुपये
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

ठाणे: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक रिटायर कर्मचारी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गई. RBI की एक रिटायर कर्मचारी को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक साइबर जालसाज द्वारा 3.38 लाख रुपये का चूना लगाया गया. जालसाजों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक अधिकारी का नाम बताकर 70 वर्षीय महिला से ठगी की. इस मामले में 11 नवंबर को चीतलसर मनपाड़ा थाने में FIR दर्ज की गयी थी. Safe Banking Tips: लगातार बढ़ रहा है Online Fraud, इन 4 टिप्स से समझें कैसे रखें अपने पैसों को सुरक्षित.

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता को 8 नवंबर को एक संदेश मिला कि उसने अपनी केवाईसी डिटेल्स अपडेट नहीं की है. यह संदेश कथित तौर पर एसबीआई द्वारा एक नंबर के साथ भेजा गया था. इसके बाद महिला ने नंबर पर कॉल की. एक शख्स ने फोन उठाया और अपना परिचय एसबीआई का राहुल बताया. जालसाज ने महिला से कहा कि बैंक खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ने केवाईसी ऑनलाइन अपग्रेड करने की नई सेवा शुरू की है.

इसके बाद आरोपी ने उसे एक लिंक भेजा और उसे केवाईसी डिटेल्स अपडेट करने के लिए अपना व्यक्तिगत बैंकिंग विवरण भरने के लिए कहा. लिंक पर क्लिक करने के बाद एसबीआई के लोगो वाला एक वेबपेज खुला. जैसे ही शिकायतकर्ता ने अपना विवरण दर्ज किया, छह लेनदेन में मिनटों के भीतर उसके बैंक खाते से 3.38 लाख रुपये डेबिट हो गए. इसके बाद उसने पड़ोसी की मदद से अपना कार्ड ब्लॉक कर दिया.

इसके बाद शिकायतकर्ता ने बैंक से संपर्क किया. उसे पुलिस के पास जाने को कहा गया. इस मामले में 11 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था. महिला ने पुलिस को बताया कि वह 2011 में आरबीआई से रिटायर हुई थी और पेंशन ही उसकी आय का एकमात्र स्रोत था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.