मुंबई: कोरोना महामारी के मामले दिन प्रतिदिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में बढ़ते ही जा रहा है. जिसकी वजह से राज्य में सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्राईवेट अस्पतालों में भी बेड कम पड़ने लगे है. कोरोना को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ दी गई जानकारी के अनुसार 6,603 नए मरीज पाए गए जाने के साथ 198 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,23,724 पहुंच गया है. जबकि 1,23,192 लोग ठीक हुए हैं. वही अब तक 9,448 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हुई.
महाराष्ट्र में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 5134 नए मरीज पाए जाने के साथ ही 224 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रलाय की तरफ से बताया गया था कि कोरोना संक्रमित मरीजों में 3296 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. बाकी अन्य का इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2 लाख के पार, 24 घंटे में आए 7,074 नए केस
Maharashtra reported 6,603 new COVID-19 cases and 198 deaths today, taking the total number of cases to 2,23,724 including 1,23,192 recoveries and 9,448 deaths. Number of active cases stands at 91,065: State Health Department pic.twitter.com/iu2MGWUYfc
— ANI (@ANI) July 8, 2020
वही कोरोना महामारी को लेकर तमिलनाडु के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं. तमिलनाडु में अब तक कोरोना संक्रमितों के मामले 1 लाख 19 हजार पाए जा चुके हैं. 71,116 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि 1,636 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं. देश की राजधानी दिल्ली जो तीसरे स्थान पर हैं. अब तक कोरोना के एकलाख से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. 74,217 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि 3,165 लोगों की मौत हुई है. वही पूरे देश में कोरोना के मामले साढ़े सात लाख पहुंचने को जा रहे हैं. भारत सरकार के लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा है.