महाराष्ट्र में COVID-19 का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या 12296 हुई- 2 हजार लोग हो चुके हैं ठीक

महाराष्ट्र कोरोना वायरस की चपेट में हैं. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि आंकड़ा 12 हजार के उपर है. वहीं मुंबई में बीते 24 घंटे के भीतर COVID-19 से संक्रमित मरीजों 547 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मुंबई में 27 मौतें दर्ज की गई हैं. इसी के साथ कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या अब 8172 हो गई है. जबकि 137 मरीजों की आज पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही राज्य में आज तक कुल 1704 मरीजों को छुट्टी दी गई है. वहीं पूरे महाराष्ट्र में 24 घंटे में 790 नए COVID19 मामले पाए गए. इसके साथ ही राज्य में एक दिन में 36 मौतें भी हुईं. कुल मामलों की संख्या 12296 हो गई है.

कोरोना वायरस (File Photo)

महाराष्ट्र कोरोना वायरस की चपेट में हैं. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि आंकड़ा 12 हजार के उपर है. महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 790 नए COVID19 मामले पाए गए. वहीं 36 मौतें भी हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 12296 और मरने वालों की संख्या बढ़कर 521 हो गई है. इसके साथ ही 121 मरीजों को आज छुट्टी दे दी गई, जबकि कुल 2000 मरीज अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं मुंबई में बीते 24 घंटे के भीतर COVID-19 से संक्रमित मरीजों 547 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मुंबई में 27 मौतें दर्ज की गई हैं. इसी के साथ कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या अब 8172 हो गई है. जबकि 137 मरीजों की आज पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.

इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 521 हो गई है, 121 मरीजों को आज छुट्टी दे दी गई, जबकि कुल 2000 मरीज अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. राज्य में अभी तक 1,61,092 लोगों के नमूनों की जांच की गयी है. कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लेकिन उसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यह भी पढ़ें:- कोरोना का कहर: मुंबई के धारावी में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 496 हुई, 24 घंटे के भीतर सामने आए 38 नए केस.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौत गुजरात में 236, मध्य प्रदेश में 145, राजस्थान में 62, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश में 43 और पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश में 33-33 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा तमिलनाडु में मृतकों की संख्या 28 है, तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कर्नाटक में इस महामारी से 25 मरीजों की मौत हुई है. वहीं पंजाब में 20 लोगों को इस महामारी से जान गंवानी पड़ी है जबकि जम्मू कश्मीर में आठ, केरल तथा हरियाणा में चार-चार तथा झारखंड एवं बिहार में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. (भाषा इनपुट)

Share Now

\