Maharashtra Rains: 15 साल बाद खतरे के निशान पर पहुंचा गोदावरी का जलस्तर, मराठवाड़ा में अब तक 31 की मौत
बाढ़ से प्रभावित महाराष्ट्र (Photo: PTI)

नांदेड़: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है. एक सप्ताह में बारिश से संबंधित दुर्घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से सात की मौत नांदेड़ में हुई. महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने गुरुवार को कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी वर्षा के चलते गोदावरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है और करीब 15 साल बाद ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. Weather Forecast: महाराष्ट्र में रविवार तक जारी रहेगी बारिश की गतिविधि- IMD

चव्हाण ने इस क्षेत्र में भारी वर्षा से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के बाद संवाददातओं से कहा, ‘‘ गोदावरी नदी में जलस्तर ‘अलर्ट’ स्तर पर पहुंच गया है और करीब 15 साल बाद ऐसी स्थिति नजर आई है. इन वर्षों के दौरान नदी के पास कई भवन बन गए और मैंने यह भी देखा है कि कुछ ढांचे तो नांदेड़ शहर के नालों में बना दिए गए हैं.’’

मंत्री ने स्थानीय प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और वह गोदावरी नदी में उफान की स्थिति को देखने भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान पानी में डूब गए हैं, उन्हें सहायता दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि जिले में कृषि एवं बुनियादी ढांचों को पहुंची क्षति का भी उन्होंने जायजा लिया है.

अधिकारियों के अनुसार नांदेड़ में इस मानसून में अब तक 962.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है जो औसत वार्षिक बारिश का 118 प्रतिशत है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 11 सितंबर तक कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.