Maharashtra Power Tariff Cut: महाराष्ट्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी! मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने राज्य में बिजली दरों में पांच वर्षों में 26% तक की चरणबद्ध कटौती की घोषणा की है. सरकार के ऐलान के अनुसार, पहले वर्ष में 10% की कटौती से इसकी शुरुआत होगी, जिसे महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (MERC) ने मंजूरी दी है.
70% उपभोक्ताओं को होगा फायदा
यह कटौती घरेलू, औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को समान रूप से लाभ पहुंचाएगी. खास बात यह है कि राज्य के लगभग 70% उपभोक्ता, जो हर महीने 100 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करते हैं, उन्हें इस कटौती से सबसे अधिक राहत मिलेगी. यह भी पढ़े: Maharashtra Electricity Rates: राज्य में ग्राहकों को बड़ा दिलासा!1 अप्रैल से बिजली बिल में 10 प्रतिशत की कटौती
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर दी जानकारी
सरकार के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा: राज्य के इतिहास में पहली बार बिजली दरों में इतनी बड़ी कटौती की जा रही है, 5 वर्षों में कुल 26% तक की राहत। MERC का आभार, जिसने MSEDCL के दरों में कटौती के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
10 फीसदी से पहले होगी शुरुआत
उन्होंने आगे बताया कि अब तक कंपनियां 10% तक की दर वृद्धि के लिए याचिकाएं दायर करती थीं, लेकिन इस बार कटौती के लिए याचिका दायर की गई और उसे स्वीकृति भी मिली.
किसानों को भी मिलेगा बड़ा लाभ
वहीं आगे मुख्यमंत्री ने लिखा कि इस निर्णय से जहां आम उपभोक्ता को राहत मिलेगी, वहीं किसानों के लिए मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत दिन के समय बिजली सुनिश्चित करने का काम तेज़ी से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली खरीद समझौतों में नवीकरणीय ऊर्जा पर बढ़ते फोकस से भविष्य में लागत में और कमी आएगी, जिससे किफायती दरें बनाए रखना संभव होगा. "यह एक जनहितैषी और दूरदर्शी फैसला है, जिससे महाराष्ट्र की जनता को सीधा लाभ मिलेगा













QuickLY