Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार, बताया- 'औरंगजेब फैन क्लब का सदस्य'- VIDEO
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी तेज हो गई है. पुणे में आयोजित एक सभा के दौरान शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ बयान दिया. जिस बयान का फडणवीस पलटवार किया हैं.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी तेज हो गई है. पुणे में आयोजित एक सभा के दौरान शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ बयान दिया. जिस बयान का फडणवीस पलटवार किया हैं. देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे एक निराश व्यक्ति हैं और इस निराशा ने उनके दिमाग पर बुरा असर डाला है. फडणवीस ने वहीं आगे कहा कि आज के भाषण के बाद उन्होंने दिखाया है कि वह वास्तव में औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं.
दरअसल पुणे में आज आयोजित सभा के दौरान उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला. ठाकरे ने कहा कि अब लड़ाई मैदान में है, मैंने मुंबई में कहा था 'या तो मैं रहूं या तुम रहो यहां एक पोस्टर है. फोटो में मेरे पैरों के पास एक कलिंगाड (उद्धव ठाकरे, देवेन्द्र फड़णवीस को तरबूज कहते हैं) रखा हुआ है. कुछ लोगों ने सोचा कि मैंने उन्हें (देवेंद्र फड़नवीस) चुनौती दी है. लेकिन, आपको ढेलों को चुनौती नहीं देनी है, आपको उन्हें अपनी उंगली से कुचलना है. आप इतने बड़े नहीं हैं कि मुझे चुनौती दे सकें. यह भी पढ़े: Amit Shah on Sharad-Uddhav: अमित शाह का बड़ा हमला, कहा- उद्धव ठाकरे है औरंगजेब फैन क्लब के नेता, शरद पवार को बताया भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सरगना- VIDEO
उद्धव ठाकरे के बयान पर फडणवीस का पलटवार:
वहीं आगे ठाकरे ने कहा कि कुछ लोगों ने सोचा कि मैंने उन्हें चुनौती दी है. साथ ही, हमें यह समझना चाहिए कि मैं कौन हूं और वह (देवेंद्र फडणवीस) कौन हैं. मैं संस्कारी महाराष्ट्र का हूं और तुम लुटेरों की टोली हो. हालांकि देवेन्द्र फडणवीस के इस पलटवार पर उद्धव ठाकरे या उद्धव गुट की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.
उद्धव ठाकरे को इलाज की जरूरत है-गिरीश महाजन
उद्धव ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने भी पलटवार किया है. उन्होंने ने भी कहा कि मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उन्होंने पहले पीएम मोदी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के खिलाफ गलत टिप्पणी की थी. आज उन्होंने गृह मंत्री के बारे में गलत टिप्पणी की है. मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे को इलाज की जरूरत हैं.