Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार, बताया- 'औरंगजेब फैन क्लब का सदस्य'- VIDEO

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी तेज हो गई है. पुणे में आयोजित एक सभा के दौरान शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ बयान दिया. जिस बयान का फडणवीस पलटवार किया हैं.

(Photo Credits Twitter- ANI-FB)

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी तेज हो गई है. पुणे में आयोजित एक सभा के दौरान शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ बयान दिया. जिस बयान का फडणवीस पलटवार किया हैं. देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे एक निराश व्यक्ति हैं और इस निराशा ने उनके दिमाग पर बुरा असर डाला है. फडणवीस ने वहीं आगे कहा कि आज के भाषण के बाद उन्होंने दिखाया है कि वह वास्तव में औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं.

दरअसल पुणे में आज आयोजित सभा के दौरान उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला. ठाकरे ने कहा कि अब लड़ाई मैदान में है, मैंने मुंबई में कहा था 'या तो मैं रहूं या तुम रहो यहां एक पोस्टर है. फोटो में मेरे पैरों के पास एक कलिंगाड (उद्धव ठाकरे, देवेन्द्र फड़णवीस को तरबूज कहते हैं) रखा हुआ है. कुछ लोगों ने सोचा कि मैंने उन्हें (देवेंद्र फड़नवीस) चुनौती दी है. लेकिन, आपको ढेलों को चुनौती नहीं देनी है, आपको उन्हें अपनी उंगली से कुचलना है. आप इतने बड़े नहीं हैं कि मुझे चुनौती दे सकें. यह भी पढ़े: Amit Shah on Sharad-Uddhav: अमित शाह का बड़ा हमला, कहा- उद्धव ठाकरे है औरंगजेब फैन क्‍लब के नेता, शरद पवार को बताया भ्रष्‍टाचार का सबसे बड़ा सरगना- VIDEO

उद्धव ठाकरे के बयान पर फडणवीस का पलटवार:

वहीं आगे ठाकरे ने कहा कि कुछ लोगों ने सोचा कि मैंने उन्हें चुनौती दी है. साथ ही, हमें यह समझना चाहिए कि मैं कौन हूं और वह (देवेंद्र फडणवीस) कौन हैं. मैं संस्कारी महाराष्ट्र का हूं और तुम लुटेरों की टोली हो. हालांकि देवेन्द्र फडणवीस के इस पलटवार पर उद्धव ठाकरे या उद्धव गुट की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

उद्धव ठाकरे को इलाज की जरूरत है-गिरीश महाजन

उद्धव ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने भी पलटवार किया है. उन्होंने ने भी कहा कि मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उन्होंने पहले पीएम मोदी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के खिलाफ गलत टिप्पणी की थी. आज उन्होंने गृह मंत्री के बारे में गलत टिप्पणी की है. मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे को इलाज की जरूरत हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\