Maharashtra Building Collapsed: पीएम मोदी ने रायगढ़ इमारत हादसे पर जताया दुख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
पीएम मोदी ने रायगढ़ इमारत हादसे पर दुख जताया (Photo Credits: ANI/Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigad) जिले में इमारत ढहने की घटना में जान गंवाने लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. अधिकारी ने बताया कि महाड तहसील (Mahad) में हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि अभी भी मलबे में करीब 18 लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर एनडीआरएफ (NDRF) और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है.

पीएम मोदी ने आज सुबह इस घटना पर ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा “महाराष्ट्र के महाड में इमारत ढहने से दुखी हूँ. मेरी संवेदना उन परिवारजनों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस घटना में खो दिया. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों. हर संभव सहायता करने के लिए स्थानीय अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम त्रासदी स्थल पर मौजूद है.” Building Collapses in Mahad: महाराष्ट्र के रायगढ़ में गिरी पांच मंजिला इमारत, शख्स की मौत

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को महाड तहसील के काजलपुरा में बनी पांच मंजिला इमारत गिर गई. पुलिस ने बताया कि इमारत दस साल पुरानी थी और मलबे में करीब 70 लोग फंस गए. अब तक मलबे से अधिकतर लोगों को निकाल लिया गया है. लेकिन अभी भी करीब 18 लोग लापता हैं. वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिले के अधिकारियों से बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने का निर्देश दिया है.

राज्य आपदा प्रबंधन इकाई के मंत्रालय राज्य नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी के अनुसार काजलपुरा इलाके में ‘तारक गार्डन’ नाम की इमारत सोमवार देर शाम करीब सात बजे ढह गई. इस इमारत में करीब 45 फ्लैट थे. मलबे से सुरक्षित निकाले गए लोगों को मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर महाड के एक स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है. अभी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की मदद से बचाव कार्य चल रहा है. (एजेंसी इनपुट के साथ)