मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में साइबर पुलिस (Cyber Police) ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति को केवाईसी विवरणों को अद्यतन करने के नाम पर लोगों के साथ संदिग्ध लिंक साझा करने और उससे मिली जानकारी के आधार पर उनके बैंक खातों से पैसा निकालने के मामले में गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. साइबर अपराध पर वैश्विक कार्रवाई के तहत दो संदिग्ध हैकर गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोहराब अंसारी लोगों के मोबाइल नंबर पर संदिग्ध लिंक वाला संदेश भेजता था. संदेश में प्राप्तकर्ता से कहा जाता था कि उनका बैंक खाता बंद कर दिया गया है और उनसे संदेश में प्राप्त लिंक पर ‘ग्राहक जानकारी’ (केवाईसी) अद्यतन करने को कहा जाता था.
आरोपी ने इस साल अगस्त से इस तरह के 3,500 संदेश भेजे थे. इस जाल में फंसने वाले लोग जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते थे, तो उनके स्क्रीन पर मूल वेबसाइट की नकल कर तैयार की गई वेबसाइट खुलती थी. पीड़ितों द्वारा वहां दी गई जानकारी के आधार पर आरोपी उनके खाते से धन निकाल लेता था.
अधिकारी ने बताया कि अंसारी बिहार और झारखंड से काम करनेवाले एक बड़े गिरोह का हिस्सा है. इस गिरोह ने इस तरह कई लोगों से धोखाधड़ी की है. पुलिस ने अंसारी के पास से दो लैपटॉप, छह मोबाइल फोन समेत अन्य चीजें जब्त की. आगे की जांच जारी है.