Maharashtra Police Recruitment 2020: महाराष्ट्र पुलिस में 12,500 पुलिसकर्मियों की जल्द होगी भर्ती,  गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा फोर्स की बढ़ेगी ताकत
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) की ताकत बढ़ाने के लिए राज्य सरकार 12,500 पुलिस जवानों के भर्ती करने जा रही हैं. महाराष्ट्र पुलिस में एक साथ इतने बड़े पैमाने पर पुलिस वालो की भर्ती किये जाने के बाद पुलिस की ताकता बढ़ने के साथ ही काम का दबाव भी कम होगा. क्योंकि महाराष्ट्र पुलिस विभाग में पुलिस वालों की संख्या कम होने की वजह से अक्सर पुलिस के काम पर असर पड़ता है. जिसकी वजह से उन्हें दिन रात ड्यूटी करना पड़ता हैं. लेकिन इस भर्ती के बाद पुलिस का काम का बोझ कम होगा.

महाराष्ट्र में पुलिस की भर्ती को लेकर गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने मीडिया के बातचीत में कहा कि कि 12500 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति से पुलिस बल को मजबूती मिलेगी. पिछले 2 महीनों से प्रकिया जारी थी. हम 25-30 लाख आवेदन आने की उम्मीद कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान

बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस के काम को स्कॉटलैंड की पुलिस की तुलना की जाती हैं. ऐसे में महाराष्ट्र पुलिस में 12500 पुलिस वालों के भर्ती हो जाएगी तो पुलिस की ताकत और बढ़ेगी. जिससे राज्य में बढ़ते अपराध और लगाम लगाया जा सकता है.