VIDEO: महाराष्ट्र के बीड में एंबुलेंस से टकराई एनसीपी-SP प्रमुख शरद पवार के काफिले की कार, बाल-बाल बचे

शरद पवार के काफिले का महाराष्ट्र के बीड जिले में हादसा हो गया. शरद पवार का काफिला जा रहा था. इसी बीच उनके काफिले में शामिल एम्बुलेंस कार से टकरा गई है. राहत वाली बात है कि हादसे में शरद पवार समेत काफिले में शामिल किसी को कोई छोटे नहीं आई है.

(Photo Credits ANI)

Shard Pawar Convoy Accident: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के काफिले का महाराष्ट्र के बीड जिले में हादसा हो गया. शरद पवार का काफिला जा रहा था. इसी बीच उनके काफिले में शामिल एम्बुलेंस कार से टकरा गई है. राहत वाली बात है कि हादसे में शरद पवार समेत काफिले में शामिल किसी को कोई छोटे नहीं आई है.

हादसे के बाद का वीडियो भी आमने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि शरद पवार की गाड़ी आगे बढ़ने के बाद काफिले में शामिल एंबुलेंस ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे एंबुलेंस के पीछे की कारें एक-दूसरे से पीछे से टकरा गईं. यह भी पढ़े: Prahlad Patel Convoy Accident: मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, काफिले की कार का हुआ एक्सीडेंट; एक की मौत, तीन जख्मी- VIDEO

बीड में एंबुलेंस से टकराई शरद पवार के काफिले की कार

बीड के केज तालुका में हुआ हादसा

शरद पवार शनिवार को बीड के केज तालुका के मसाजोग गांव के दौरे पर थे. इस बीच शरद पवार परभणी में मृतक सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात करने के लिए रवाना हुए, तभी रास्ते में काफिले में शामिल एंबुलेंस ने अचानक से ब्रेक लगा दिया. जिससे काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं.

काफिले में विधायक संदीप क्षीरसागर की कार भी शामिल

बताया जा रहा है काफिले में विधायक संदीप क्षीरसागर की कार भी शामिल थी. फिलहाल हादसे में उन्हें भी किसी भी तरह की चोटें नहीं आई हैं.

Share Now

\