![महाराष्ट्र: गढ़चिरौली के धनोरा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के लिए लगे तीन ट्रकों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले महाराष्ट्र: गढ़चिरौली के धनोरा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के लिए लगे तीन ट्रकों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/2020-05-19-2-3-380x214.jpg)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले के धनोरा (Dhanaura) क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के लिए लगे तीन ट्रकों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. बता दें कि गढ़चिरौली में ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी नक्सली सरकारी संपत्ति को कई बार नुकसान पहुंचा चुके हैं. हाल ही में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था. इसके अलावा तीन अन्य जवान घायल हो गए थे.
जवानों द्वारा इस ऑपरेशन में एक इनामी नक्सली को भी मार गिराया गया था. मुठभेड़ की यह घटना प्रदेश के गढ़चिरौली जिले के पेंड्री के सिभट्टी के जंगलों में हुई थी. इस घटना में नक्सलियों ने पुलिस की सी 60 कमांडो टीम पर हमला किया था. हमले के पश्चात् पुलिस ने भी जवाबी कारवाई करते हुए नक्सलियों पर फायरिंग की. यह घटना लगभग एक घंटे तक चला. मुठभेड़ के दौरान मौका पाते ही नक्सली वहां से फरार हो गए. नक्सलियों के जाने के उपरांत कमांडो टीम ने मौके से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया था.
Maharashtra: Naxals torch 3 trucks involved in road construction work in Dhanora, Gadchiroli district. pic.twitter.com/mTMFab68vF
— ANI (@ANI) May 20, 2020
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में 17 सुरक्षाकर्मी शहीद- 5 STF और 12 DRG के जवान शामिल
मृतक नक्सली की पहचान नक्सल कमांडर सुजानका उर्फ चिनक्का उर्फ जैनी के रूप में हुई थी. 48 वर्षीय सुजानका के खिलाफ महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में केस दर्ज थे. महाराष्ट्र ने सुजानका के खिलाफ 16 लाख रुपये का इनाम रखा था.