महाराष्ट्र में 50 लाख रुपये की कीमत का दो मुंहा सांप बरामद, एक गिरफ्तार
गिरफ्तार / प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवी मुंबई (Navi Mumbai)में लाल रंग का दो मुंहा सांप (सैंड बोआ) बरामद हुआ है और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सांपों की यह प्रजाति वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत संरक्षित है. नवी मुंबई पुलिस के सहायक निरीक्षक नीलेश राणे ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने रविवार को नवी मुंबई के पनवेल (Panvel) इलाके में बस स्टैंड के क्षेत्र में नजर रखी और प्रसाद जाधव (20) नाम के एक व्यक्ति के पास से सांप (Snake) को जब्त कर लिया.

बाजार में इस सांप की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि जाधव सांप को बेचने की कोशिश कर रहा था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें- सरकारी अस्पताल में अंधविश्वास! सांप काटने से पीड़ित मरीज का झाड़-फूंक से इलाज.

इस प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य प्रसाधन बनाने में और काला जादू करने में किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी बहुत मांग है. यह सांप जहरीला नहीं होता है.