महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा या अंबेडकर जयंती के बाद लग सकता हैं 15 दिन का लॉकडाउन
लॉकडाउन (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए  गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) या अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के बाद 15 दिनों के लिए लॉकडाउन की संभावना जताई जा रही है. राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को सरकारी अधिकारियों, व्यापारियों के निकाय, कोविड टास्क फोर्स और अन्य लोगों के साथ बैठक आयोजित करने के लिए मजबूर किया, जिसमें राज्य में लॉकउाउन को लागू करने के उपायों पर चर्चा की गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम उद्धव ठाकरे COVID1-9 Task Force से कर रहे हैं बात

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने रविवार को कहा था कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन के संबंध में उचित निर्णय लिया जाएगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कोविड टास्क फोर्स की एक वीडियो कांफ्रेंस के बाद बैठक हुई. तोपे ने कहा, "लॉकडाउन की अवधि और आज की बैठक के दौरान आर्थिक गिरावट को कैसे संभालना है, इस पर चर्चा की गई. टास्क फोर्स का विचार है कि राज्य में प्रचलित कोरोना वायरस की स्थिति ऐसी है कि लॉकडाउन लगाना जरुरी है.''

बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री ने राज्य में सख्त लॉकडाउन के संकेत दिए थे. उन्होंने राज्य में कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. उन्‍होंने कहा, "रोगियों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि अगर हम आज लॉकडाउन पर फैसला नहीं करते हैं, तो कल फिर लॉकडाउन जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. हम लगातार राज्य में कोविड टास्क फोर्स के विशेषज्ञों पर भी विचार कर रहे हैं.''

पिछले रविवार को महाराष्ट्र में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन और 30 अप्रैल तक कर्फ्यू के साथ कई नए प्रतिबंधों की घोषणा की थी. उद्धव सरकार 8 दिन के लॉकडाउन के पक्ष में है, जबकि टास्क फोर्स का मानना है कि कम से कम 14 दिन जरूरी है. महाराष्ट्र में रविवार को रिकॉर्ड 63, 294 नए मामले सामने आए हैं जबकि 349 लोगों की मौत हो गई.