महाराष्ट्र, 12 फरवरी: मुंबई (Mumbai) के अंबोली (Amboli) इलाके में एक व्यक्ति को उसकी पत्नी और बेटे ने कथित तौर पर पीटा और फिर इमारत की 7वीं मंजिल से नीचे फेंक (Thrown from 7th Floor) दिया. दोनों आरोपियों (Wife and son) के खिलाफ हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर उन्हेंं गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार को पुलिस मां-बेटे को कोर्ट में पेश करेगी. UP पुलिस के खौफ से छेड़छाड़ के आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में अकेली लड़की के साथ की थी मारपीट
अंबोली में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति को उसकी पत्नी और बेटे ने कथित तौर पर इस वजह से मार डाला क्योंकि वह अपने बेटे को न्यूजीलैंड में पढ़ाई करने जाने के लिए पैसे नहीं दे रहा था. बताया जा रहा है कि मां और बेटे ने पहले 55 साल के संतान शेषाद्री को पीट-पीट कर जान से मारने की कोशिश की. जब वो नहीं मरा तो दोनों ने बिल्डिंग के 7वीं मंजिले से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत Death) हो गई.
अंबोली के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह घटनास्थल पर पहुंचे तो लगा कि ये आत्महत्या (Suicide) नहीं बल्कि हत्या हो सकती है. मृतक के बेडरूम में खून (Blood) के धब्बे लगे हुए थे और कुछ कपड़ों में भी खून लगा हुआ था. मृतक की पत्नी जयशिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पति ने 2 बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
Maharashtra | A man was allegedly thrashed by his wife and son and was later thrown from the 7th floor of the building in the Amboli area of Mumbai. Murder case has been registered against them. Both accused have been arrested: Amboli Police
— ANI (@ANI) February 12, 2022
पुलिस के मुताबिक उनके परिवार में अक्सर विवाद (Dispute) होते रहते थे, जिसकी वजह से संतोष अलग कमरे में रहता था और उसकी पत्नी और बेटा अलग रहते थे. संतोष शुगर का मरीज था. वह दवा खाने के बाद गहरी नींद में सो जाया करता था. ऐसे ही शुनिवार की रात सोया था और मां बेटे ने सुबह 4 बजे का अलार्म लगाया और उठाकर संतोष को पीटना शुरू कर दिया.
अंबोली पुलिस ने बताया कि संतोष का सिर बेड पर कई बार पटका गया और फिर उसके कलाई की नस काट दी ताकि वह इसे आत्महत्या के रूप में दिखा सके., लेकिन जब वह नहीं मरा तब दोनों ने उसे 7वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया.













QuickLY