Maharashtra Shocker: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने चार वर्षीय सौतेले पुत्र को गंभीर शारीरिक यातना देकर उसे मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है और उसे सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत चितलसर थाने में मामला दर्ज किया गया.
बच्चे की मां ने अपने पहले पति से अलग होने के बाद आरोपी से शादी की थी. शादी के बाद वह, अपने बेटे मोहम्मद आर्यन को कुछ सप्ताह पहले कोलकाता से लेकर आई थी. पुलिस के अनुसार, महिला द्वारा बच्चे को यहां लाने से पहले तक उसका नया पति उसकी पिछली शादी से हुए बच्चे के बारे में अंजान था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे को महिला द्वारा लाने के बाद दंपत्ति के बीच तनाव पैदा हो गया. यह भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल व्यक्ति पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया
दिलशाद बच्चे से नाखुश था और उसने उसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. बच्चे की मृत्यु के बाद पुलिस ने रविवार को आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि बच्चे को गंभीर रूप से शारीरिक प्रताड़ित किया गया था. इसमें यह भी पता चला कि उसकी पसली और हड्डी कई जगहों से टूटी हुई थीं और उसके पेट में अंदरूनी चोटें थीं. इसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया. मामले की आगे की जांच जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)