Maharashtra: 1 जून से लॉकडाउन में दी जा सकती है ढील, यहां देखें सीएम उद्धव ठाकरे का संबोधन Live
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credit-PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (COVID-19) की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है. कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी है. इस बीच राज्य में लागू लॉकडाउन अब कुछ राहत देखने को मिल सकती है. घटते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन में कुछ छूट दी जा सकती है. राज्य में गैर-जरूरी सामान की दुकानों से कुछ हद तक प्रतिबंध हटाए जा सकते हैं. इसके अलावा भी कई तरह की छूट राज्य सरकार दे सकती है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रात 8:30 बजे करेंगे जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

CMO महाराष्ट्र ने ट्वीट कर बताया कि सीएम उद्धव बालासाहेब ठाकरे आज रात (30 मई 2021) रात 8:30 बजे राज्य को संबोधित करेंगे. सीएम उद्धव ठाकरे का यह संबोधन आप https://facebook.com/CMOMaharashtra/ पर लाइव देख सकते हैं. जानें, किस राज्य में रहेगा लॉकडाउन और कहां दी गई ढील.

यहां देखें लाइव संबोधन

CMO महाराष्ट्र का ट्वीट:

इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा था कि राज्य में संक्रमण दर के कम होने के बावजूद इस समय एहतियात बरतने की जरूरत है. राज्य में कोरोना की वजह से ब्लैक फंगस संक्रमण (Black Fungus) का भी खतरा है. सीएम ने कहा था कि हमें अब भी काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन जैसी पाबंदियां एक जून को एक साथ नहीं हटाई जाएंगी.