
Khadakwasla Dam: महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण पुणे में स्थित खडकवासला बांध के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है.इसके चलते 19 जून 2025 को दोपहर 1 बजे से बांध के स्पिलवे से मुठा नदी में 1,920 क्यूसेक की दर से पानी का निकास शुरू किया गया है. इस दौरान उपविभागीय अभियंता, खडकवासला, पानशेत और वरसगांव परियोजना ने नागरिकों से नदी तट पर सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की है.
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने नागरिकों से इस दौरन नदी में न उतरने, वाहनों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की सलाह दी है. साथ ही, नदी के आसपास रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: मौसम विभाग का अलर्ट, मुंबई में अगले 3 घंटे में भारी बारिश की संभावना; VIDEO
बताना चाहेंग कि रविवार 15 जूनस इ मुंबई, पुणे , समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही हैं. जिसके पानी का जल स्तर बांधों में बढ़ रहा है.