नई दिल्ली:- कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए पूरी दुनिया अपने-अपने स्तर पर कोशिशों में जुटी है. इसी कड़ी में भारत भी शामिल है. कोरोना अपडेट देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि सितंबर के मध्य से भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट है. उन्होंने बताया कि देश में केस पॉजिटिविटी लगातार घट रही है और कुल पॉजिटिविटी रेट 6.5% है. पिछले एक सप्ताह का पॉजिटिविटी रेट 3.2% है. प्रति दस लाख लोगों पर कोरोना वायरस के मामलों में अगर हम विश्व के बड़े देशों से भारत की तुलना करें तो वहां भारत से सात-आठ गुना ज़्यादा मामले हैं.
कोरोना वैक्सीन को लेकर राजेश भूषण ने बताया कि तीन वैक्सीन प्री-क्लीनिकल स्टेज में हैं और 6 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में हैं. ये 2-3 डोज वाले वैक्सीन हैं, अधिकांश 2 डोज वाले वैक्सीन हैं. उन्होंने बताया कि हर डोज़ के बीच की दूरी 3-4 हफ़्ते की है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और दिल्ली देश के कुल सक्रिय मामलों में 54% इन राज्यों से हैं. Coronavirus Distribution: वैक्सीन वितरण के लिए भारत के पास है मजबूत सप्लाई चेन.
ANI का ट्वीट:-
Maharashtra, Kerala, Karnataka, West Bengal and Delhi contribute to 54% of the total active cases in the country: Rajesh Bhushan, Secretary, Union Health Ministry https://t.co/1CvHMccOVn pic.twitter.com/TpmApPTUZy
— ANI (@ANI) December 8, 2020
गौरतलब हो कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायस के 26,567 नए मामले सामने आने और 385 मौतें होने के साथ मंगलवार को देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 97,03,770 हो गई, जबकि अब तक 1,40,958 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। यह हाल के महीनों में देखी गई सबसे कम वृद्धि है. अब तक 91,78,946 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,83,866 सक्रिय मामले हैं.