INS Vagir: इंडियन नेवी ने स्कॉर्पीन क्लास की पांचवी सबमरीन आईएनएस वागीर लॉन्च की, जानें इसकी खासियत
आईएनएस वागीर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- पाकिस्तान और चीन से तनाव अब भी बरकारर है. LAC में चीनी सैनिकों की नापाक हरकतों के बाद से भारत सतर्क और अलर्ट है. भारत किसी भी मोर्चे पर पाकिस्तान और चीन से दो-दो हाथ करने का मन बना चुका है. इसका अंदाजा इसी बाद से लद्दाख में भारतीय सेना साजोसामान के साथ तैनात कर दी गई. भारत जल, थल, नभ इन तीनों जगहों पर अपनी ताकत को और मजबूत करने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में कुछ दिनों फ्रांस से भारत राफेल की दूसरी खेप भी पहुंच गई है. वहीं, जल में भी नेवी की ताकत को मजबूत किया जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय नौसेना ने मजगांव डॉक (Mazagaon Dock) लिमिटेड (एमडीएल) में पांचवी स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन आईएनएस वागीर (Submarine Vagir) लॉन्च की.

बता दें कि प्रोजेक्ट-75 के (Project 75) तहत भारत छह सबमरीन तैयार करने पर काम कर रहा है. पांचवी स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन आईएनएस वागीर को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आज लॉन्च किया गया. इससे पहले मजगांव डॉक लिमिटेड में चौथी स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन वेला लॉन्च किया गया था. प्रोजेक्ट-75 के तहत भारत छह सबमरीन तैयार करने पर काम कर रहा है. Sarkari Naukri: इंडियन नेवी में 400 नाविक पदों के लिए वेकेंसी, 10वीं पास युवा अभी करें अप्लाई- 69 हजार तक मिलेगी सैलरी.

देखें VIDEO:-

भारत में तैयारी होने वाली सभी सबमरीन दुश्मनों के लिए साइलेंट किलर का काम करेंगी. इन सबमरीन को आधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है. सभी स्कॉर्पीन सबमरीन एंटी-सरफेस वॉरफेयर, एंटी-सबमरीन वॉरफेयर, माइन बिछाने और एरिया सर्विलांस करने में कुशल है. गौरतलब हो कि आईएनएस कलवरी, आईएनएस खंडेरी, आईएनएस करंज, आईएनएस वेला, आईएनएस वागीर मिल चुकी हैं. अब आईएनएस वागशीर जल्द लॉन्च होंगी.