Sarkari Naukri: इंडियन नेवी में 400 नाविक पदों के लिए वेकेंसी, 10वीं पास युवा अभी करें अप्लाई- 69 हजार तक मिलेगी सैलरी
भारतीय नौसेना (Photo Credits: Indian Navy)

Sarkari Naukri: कम पढ़े लिखे युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में (Indian Navy) में शामिल होने का बड़ा मौका आया है. इंडियन नेवी में 400 नाविक एमआर पदों (Sailor MR Posts) के लिए भर्ती निकली है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 28 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय नौसेना द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन परीक्षा पास होना आवश्यक है. ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को 14 हजार 600 रुपये बतौर स्टाइपेंड मिलेंगे. उसके बाद डिफेंस पे मैट्रिक्स के मुताबिक 21 हजार 700 से  69 हजार 100 रुपये के बीच सैलरी दी जाएगी. साथ ही नियम के मुताबिक अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे. 7th Pay Commission Jobs: इस सरकारी महकमे में ग्रुप-बी पोस्ट के लिए निकली है वेकेंसी, सैलरी- 1 लाख 12 हजार

आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

चयन प्रक्रिया में पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ट ऑनलाइन परीक्षा पास करना पड़ेगा. उसके बाद उम्मीदवारों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और मेडिकल टेस्ट होगा. जिसमें सफल होने के बाद सभी चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति शेफ, स्टीवर्ड और हाईजीनिस्ट के पद पर की जाएगी.

इच्छुक उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 30 सितंबर 2003 के बीच होनी चाहिए. आवेदन शुल्क के तौर पर जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 215 रुपये देने पड़ेंगे. जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.