मुंबई: देश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस जानलेवा वायरस का देश में सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. जी हां महाराष्ट्र में इस जानेलवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 3 हजार 4 सौ 38 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 3 हजार 6 सौ 7 नए मामले सामने आए हैं और 1 सौ 52 लोगों की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 97 हजार 6 सौ 48 हो गई है.
बता दें कि महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 46 हजार 86 है, वहीं इस खरतनाक वायरस के चपेट में आने से 3 हजार 4 सौ 38 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहतभरी खबर यह है कि इस जानलेवा महामारी से अबतक 44 हजार 5 सौ 17 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
Highest single-day rise with 3607 new COVID19 cases & 152 deaths reported in the state today, taking the total number of positive cases in the state to 97,648: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/1xyHQMiWEI
— ANI (@ANI) June 11, 2020
यह भी पढ़ें- Palghar Lynching Case: पालघर मामला CBI को सौंपने के लिए याचिका पर न्यायालय का महाराष्ट्र सरकार को नोटिस
वहीं बात करें देश के बारे में तो इस महामारी ने अब तक 2 लाख 86 हजार 5 सौ 79 लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है. इसके अलावा इस वायरस के चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 8 हजार 1 सौ 2 पहुंच गई है. अगर एक्टिव केस की बात करें तो देश में 1 लाख 37 हजार 4 सौ 48 केस हैं. कोरोना वायरस से ठीक होकर 1 लाख 41 हजार 28 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.
कोरोना के प्रकोप के आगे केंद्र और राज्य की सरकारें बेबस और लाचार नजर आ रही हैं. COVID-19 ने देश के जिन राज्यों में सबसे ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है उनमे अब भी महाराष्ट्र अव्वल नंबर पर है.