Maharashtra Weather Forecast: मुंबई, ठाणे ,पालघर समेत आस-पास के जिलों में पिछले कई दिनों से भारी जारी है. जिससे जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. जिसका असर विमान सेवा के साथ ही रेल समेत अन्य सेवाओं पर पड़ा हैं. वहीं जो नीचले इलाकों में रह रहे हैं भारी बारिश के चलते उनके घरों में पानी घुस गया है. इन प्रमुख जिलों में जारी भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने आज 25 जुलाई को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ आशंका जाहिर की गई है कि मुंबई पालघर, ठाणे, मुंबई और रायगढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. जिसको लेकर 'रेड' अलर्ट जारी किया है. वहीं कल या यानी 26 जुलाई पालघर, ठाणे, सिंधुदुर्ग और मुंबई में थोडा कम भारी होगी. जिसको लेकर 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Weather Alert: मुंबई में अगले 3-4 घंटों में हो तेज हवाओं के साथ सकती है भारी बारिश, BMC ने जारी किया अलर्ट
बारिश को लेकर रेड अलर्ट:
Regional Meteorological Centre, Mumbai has issued 'Red' alert for heavy to very heavy rainfall in Palghar, Thane, Mumbai and Raigad districts today. 'Orange' alert in Palghar, Thane, Sindhudurg and Mumbai districts for 26th July. pic.twitter.com/29KV6lIfbG
— ANI (@ANI) July 25, 2024
मुंबई पालघर, समेत इन जिलों में आज और कल तो बारिश होगी ही. वहीं इन प्रमुख जिलों में बारिश को लेकर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यानी महाराष्ट्र में जारी भारी बारिश से लोगों को जल्द छुटकारा नहीं मिलने वाली है.
पुणे में भारी बारिश:
मुंबई समेत आस-पास के जिलों में बारिश तो ही रही है. वहीं पुणे में लगातार भारी बारिश होने स्थिति बिगड़ती जा रही है. हालात ऐसे हैं कि सरकार ने जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग के लिए अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने खुद गुरुवार को पुणे में भारी बारिश से पैदा हुए हालातों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन को अलर्ट रहने के लिए कहा. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक राहत पहुंचाने का भी निर्देश दिया.