![Mumbai Weather Alert: मुंबई में अगले 3-4 घंटों में हो तेज हवाओं के साथ सकती है भारी बारिश, BMC ने जारी किया अलर्ट Mumbai Weather Alert: मुंबई में अगले 3-4 घंटों में हो तेज हवाओं के साथ सकती है भारी बारिश, BMC ने जारी किया अलर्ट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/07/Mumbai-Rains-380x214.jpg)
Mumbai Weather Alert: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले करीब एक हप्ते से तेज बारिश जारी है. जिससे चलते कुछ निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. मुंबई में जारी बारिश की बीच बीएमसी ने आज अलर्ट जारी किया है. बीएमसी ने जानकारी देते हुए बतया कि मुंबई में आज याने 25 जुलाई को अगले 3-4 घंटों के दौरान शहर के अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलने के साथ ही बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
फिलहाल मुंबई में बारिश जारी है. बारिश के चलते कई नीचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. मुंबई में भारी बारिश के बीच कलिना एयरपोर्ट कॉलोनी के पास का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश के बीच सड़कों पर पानी जमा हो गया. जिसके चलते गाड़ियों को पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है. यह भी पढ़े: Mumbai High Tide: मुंबई में बारिश के बीच आज हाईटाइड की चेतावनी, दोपहर 3 बजे के बाद समुद्र में उठ सकती हैं 4.19 मीटर ऊंची लहरें, BMC ने लोगों को किया सतर्क
मुंबई में अगले 3-4 घंटों में हो सकती है तेज बारिश:
Maharashtra: Nowcast warning issued at 07.00 Hrs IST dated 25-07-2024. Moderate to intense spells of rain with gusty winds reaching 50-60 kmph are very likely to occur at isolated places in the districts of Mumbai during the next 3-4 hours: BMC
— ANI (@ANI) July 25, 2024
मुंबई में बारिश:
#WATCH महाराष्ट्र: भारी बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली।
(वीडियो कलिना एयरपोर्ट कॉलोनी से है।) pic.twitter.com/vR52qh6QIj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2024
मुंबई में भारी बारिश के बीच विले पार्ले और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है भारी बारिश के बीच लोग गाड़ियों में सवार होकर लोग आफिस के लिए जा रहे हैं.
मुंबई में भारी बारिश:
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हुई।
वीडियो विले पार्ले और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से की है। pic.twitter.com/JlOJQ5cbvq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2024
मुंबई में भारी बारिश तो जारी है कि वहीं आस-पास के जिले ठाणे, पालघर, नवी मुंबई. रायगढ़ में भी भारी बारिश जारी है. जिससे इन प्रमुख जिलों में नीचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. हालांकि बारिश पूरे महाराष्ट्र में जारी है. जिससे पुणे, नागपुर, भंडारा समेत कुछ जिलों में नदी नाले उफान पर चल रहे है.