मुंबई: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो यहां अब तक 128 लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई स्थित कस्तूरबा अस्पताल में कोरोना वायरस के चलते 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus In Maharashtra) से मौत का यह पहला मामला है, जबकि देश में इससे पहले कोरोना वायरस के चलते दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 39 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा 16 केस पुणे से सामने आए हैं.
भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है और एक 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद सरकार हरकत में आ गई है. अब कोरोना वायरस से निपटने के लिए महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने खास तैयारी की है. इसके तहत विदेश से आने वाले मुसाफिरों पर सरकार की सख्त नजर रहेगी. वहीं राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री (Minister of Public Health and Family Welfare) राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कोरोना वायरस को लेकर तत्काल बैठक की. यह भी पढ़ें: Coronavirus: महाराष्ट्र में COVID-19 के 39 पॉजिटिव मामले, पुणे का दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर अस्थायी रूप से बंद, इन मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर बैन
कोरोना वायरस पर तत्काल बैठक
Rajesh Tope, Minister of Public Health and Family Welfare Maharashtra: Right now we are in phase 2, strong steps are being taken to ensure that this doesn't advance into phase 3. #CoronavirusOutbreak https://t.co/KEbcWEQKyq
— ANI (@ANI) March 17, 2020
इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अभी हम दूसरे चरण में हैं और यह तीसरे चरण में न पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए मजबूत कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बैठक में कॉर्पोरेट क्षेत्र के लोग शामिल हुए और उन्होंने अपना सहयोग देते हुए सुनिश्चित किया है कि वे वर्क फ्रॉम होम के हमारे फैसले को मानने के लिए तैयार हैं.
हालांकि कस्तूरबा अस्पताल कोरोना वायरस से हुई पहली मौत पर उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की मौत आज हुई है उसके बारे में फिलहाल यह कह पाना संभव नहीं है कि कोरोना वायरस के चलते ही उसकी मौत हुई है. इसके लिए हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि नगर निगम ग्रेटर मुंबई का कहना है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसमें हाई ब्लड प्रेशर, निमोनिया, हृदय के मांसपेशियों में सूजन और हृदय गति तेज होने जैसी शिकायतें थीं, लेकिन मरीज ने कोविड-19 की पुष्टि भी हुई थी. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से देश में तीसरी मौत, मुंबई के कस्तूरबा हॉस्टिपल में 64 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम
64 वर्षीय शख्स की मौत पर बोले राजेश टोपे
Rajesh Tope, Minister of Public Health and Family Welfare Maharashtra: It is not possible to say now that the man who died at Kasturba Hospital today, died due to #Coronavirus. We are waiting for the report. https://t.co/lUFHjEGMdV pic.twitter.com/p1jGjWHnl4
— ANI (@ANI) March 17, 2020
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 39 मामले सामने आए हैं और मुंबई के अस्पताल में इस संक्रमण से पहली मौत भी हुई है. हालांकि ऐहतियात के तौर पर कल से ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं. इसके साथ ही सिद्धिविनायक मंदिर, शिरडी के साईं मंदिर और पुणे के दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर के अलावा कई बड़े धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं इस वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए मॉल, थिएटर, जिम, पब इत्यादि पहले से ही बंद कर दिए गए हैं.