Coronavirus: महाराष्ट्र में COVID-19 के 39 पॉजिटिव मामले, पुणे का दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर अस्थायी रूप से बंद, इन मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर बैन
पुणे का दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर अस्थायी रूप से बंद (Photo Credits: ANI)

Coronavirus In Maharashtra: दिसंबर 2019 से चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) अब दुनिया के करीब 145 देशों में मौत का तांडव मचा रहा है. महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित होती दिख रही हैं. दुनिया भर में अब तक कोविड-19 (COVID-19) के 175,530 से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 7,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में भी कोरोना वायरस हाहाकार मचा रहा है और यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों (Coronavirus Positive Cases) की संख्या बढ़कर 125 हो गई है, जबकि इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. नवी मुंबई और यवतमाल से कोरोना के 5 नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 39 हो गया है. खासकर महाराष्ट्र के पुणे में अब तक सबसे ज्यादा 16 केस दर्ज किए गए हैं.

कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस रखने की हिदायत दी जा रही है. ऐसे में ऐहतियात के तौर पर देश के प्रसिद्ध मंदिरों और गुरुद्वारों में भक्तों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. इसी कड़ी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पुणे स्थित श्रीमंत दगडू़शेठ हलवाई मंदिर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

दगडू़शेठ हलवाई मंदिर अस्थायी रूप से बंद

हालांकि इससे पहले मुंबई स्थित भगवान गणेश के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भी भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सोमवार शाम को सिद्धिविनायक मंदिर की ओर से अगले आदेशों तक श्रद्धालुओं की एंट्री बैन कर दी गई है. इसके साथ ही मुंबई के मुंबा देवी मंदिर को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: शिरडी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट की अपील, कुछ दिनों के लिए भक्त यात्रा करे स्थगित

सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों की एंट्री बैन

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को विश्व प्रसिद्ध शिरडी के साईंबाबा मंदिर संस्थान की ओर से कुछ दिनों के लिए भक्तों से मंदिर न आने की अपील की गई. श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण डोंगरे कहा था कि सरकार के निर्देशों के अनुसार मैं भक्तों से कुछ दिनों के लिए शिरडी की यात्रा स्थगित करने का अनुरोध करता हूं. ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके.