Coronavirus In Maharashtra: दिसंबर 2019 से चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) अब दुनिया के करीब 145 देशों में मौत का तांडव मचा रहा है. महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित होती दिख रही हैं. दुनिया भर में अब तक कोविड-19 (COVID-19) के 175,530 से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 7,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में भी कोरोना वायरस हाहाकार मचा रहा है और यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों (Coronavirus Positive Cases) की संख्या बढ़कर 125 हो गई है, जबकि इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. नवी मुंबई और यवतमाल से कोरोना के 5 नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 39 हो गया है. खासकर महाराष्ट्र के पुणे में अब तक सबसे ज्यादा 16 केस दर्ज किए गए हैं.
कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस रखने की हिदायत दी जा रही है. ऐसे में ऐहतियात के तौर पर देश के प्रसिद्ध मंदिरों और गुरुद्वारों में भक्तों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. इसी कड़ी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पुणे स्थित श्रीमंत दगडू़शेठ हलवाई मंदिर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
दगडू़शेठ हलवाई मंदिर अस्थायी रूप से बंद
Maharashtra: Dagdusheth Halwai Temple in Pune has been temporarily closed due to #Coronavirus. Maharashtra has a total of 39 positive cases. pic.twitter.com/pdhjsZ9Etj
— ANI (@ANI) March 17, 2020
हालांकि इससे पहले मुंबई स्थित भगवान गणेश के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भी भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सोमवार शाम को सिद्धिविनायक मंदिर की ओर से अगले आदेशों तक श्रद्धालुओं की एंट्री बैन कर दी गई है. इसके साथ ही मुंबई के मुंबा देवी मंदिर को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: शिरडी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट की अपील, कुछ दिनों के लिए भक्त यात्रा करे स्थगित
सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों की एंट्री बैन
Maharashtra: Shri Saibaba Sansthan Trust, Shirdi to close temple for devotees from 1500 hours today till further orders. #CoronavirusOutbreak pic.twitter.com/mSmwjtNDWW
— ANI (@ANI) March 17, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को विश्व प्रसिद्ध शिरडी के साईंबाबा मंदिर संस्थान की ओर से कुछ दिनों के लिए भक्तों से मंदिर न आने की अपील की गई. श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण डोंगरे कहा था कि सरकार के निर्देशों के अनुसार मैं भक्तों से कुछ दिनों के लिए शिरडी की यात्रा स्थगित करने का अनुरोध करता हूं. ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके.