महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर: 1 नए पॉजिटिव मामले के साथ अब तक 33 केस कंफर्म

महाराष्ट्र में रविवार को औरंगाबाद शहर की 59 वर्षीय एक महिला और पिंपरी-चिंचवाड़ में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 33 पहुंच गई.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Twitter)

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बना हुआ है. सबसे ज्यादा केस अब तक महाराष्ट्र से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में रविवार को औरंगाबाद शहर की 59 वर्षीय एक महिला और पिंपरी-चिंचवाड़ में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 33 पहुंच गई. यह पूरे देश में सबसे अधिक है. औरंगाबाद के धूत अस्पताल में भर्ती महिला रूस और कजाखस्तान की यात्रा करके लौटी थी जबकि पिंपरी-चिंचवाड़ का व्यक्ति तीन मार्च को जापान और दुबई की यात्रा कर लौटा था. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस के 95 संदिग्ध मामले दर्ज किए गए.

स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. वह रूस और कजाखस्तान की यात्रा करके लौटी थी. उसे औरंगाबाद में धूत अस्पताल में पृथक रखा गया है.'' पिंपरी-चिंचवाड़ के नवीनतम मामले के साथ पुणे में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है. पुणे के कलेक्टर नवल किशोर राम ने रविवार को कहा "उस व्यक्ति को नायडू अस्पताल में 14 मार्च को भर्ती कराया गया था.

महाराष्ट्र में 33 केस-

राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान पुणे से उसके लार के नमूने की रिपोर्ट आई है जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. व्यक्ति का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है."महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 33 कन्फर्म मामले हैं. वहीं एहतियातन कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं. केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर सतर्क हैं.

वहीं भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है. देश में अब तक 112 केस कन्फर्म हो गए हैं. जिसमें से 13 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 2 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 97 मामले सक्रिय हैं.

Share Now

\