मुंबई: देशभर में कोविड- 19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18985 हो गई है. वहीं इस महामारी से अब तक कोई राज्य सबसे ज्यादा परेशान है तो महाराष्ट्र (Maharashtra). जो इस महामारी से परेशान होंने के बाद भी मुंबई और पुणे में खासकर लोगों को लॉकडाउन (Lockdown) से हो रही तकलीफ को देखते हुए आंशिक रूप से छुट दी गई थी. लेकिन महाराष्ट्र ने उस छूट के आदेश को वापस ले लिया है.
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से मंलगवार को जारी एक बयान में कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और पुणे क्षेत्रों के लिए लॉकडाउन में दी गई छूट वापसले रही है. क्योंकि लोग अपनी जिम्मेदारी को सही से नहीं निभा रहे हैं. हालांकि राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि बाकी हिस्सों में आंशिक छूट जारी रहेगी. यह भी पढ़े:महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 75 हजार रैपिड टेस्ट की तैयार शुरू, धारावी में बांटी जाएगी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की गोलियां
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और पुणे क्षेत्रों में दी गई लॉकडाउन छूट को रद्द कर दिया क्योंकि 'लोग जिम्मेदारी से व्यवहार नहीं कर रहे हैं' राज्य के बाकी हिस्सों में आंशिक छूट जारी रहेगी: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
बादें कि मुंबई के साथ ही पुणे में लॉकडाउन में थोड़ी छूट दिए जाने को लेकर पिछले हफ्ते 17 अप्रैल को आदेश जारी हुआ था. लेकिन सरकार का कहना है कि लोग उस आदेश का सही तरफ से पालन नहीं हो रहा है. लोग बिना जरूरत के ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसलिए मुंबई के साथ ही पुणे में दी गई छूट को वापस ली जा रही है.