Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे का ऐलान- कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का साथ देगी महाराष्ट्र सरकार
सीएम ने रविवार को राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मदद का भरोसा दिलाया.
मुंबई: महाराष्ट्र(Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackera) ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार कोविड-19 के चलते अनाथ हुए बच्चों की मदद करेगी. सीएम ने रविवार को राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मदद का भरोसा दिलाया. राज्य सरकार जल्द ही उन बच्चों के लिए वित्तीय सहायता और अन्य सहायता की घोषणा करेगी, जिन्होंने कोविड-19 के चलते अपने माता-पिता को खो दिया है.
इससे पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग को कोविड-19 के चलते अनाथ हुए बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिये नीति बनाने का आदेश दिया. COVID-19 Lockdown: महाराष्ट्र में 15 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, कम केस वाले जिलों में मिलेगी राहत.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में महामारी के चलते लगभग 2,290 बच्चे अपने पिता, माता या दोनों को खो चुके हैं. सीएम ठाकरे के दिशा निर्देशों के अनुसार इन बच्चों की जरूरतों पर विचार करने के बाद सहायता की घोषणा की की जाएगी.
सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा दिया गया है. समीक्षा के बाद कुछ जिलों में छूट पर सरकार फैसला करेगी. सीएम उद्धव ने कहा कि सख्त लॉकडाउन की जरूरत नहीं है, लेकिन कुछ जिलों में संक्रमण का दर अभी भी तेजी से बढ़ रहा है.
राज्य में जरूरी सामानों से जुड़े दुकान जो अभी सुबह 7 बजे 11 बजे तक खोली जा रही हैं, उन्हें 1 जून से 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी जा सकती है.