Maharashtra: उद्धव सरकार ने दिवाली को लेकर जारी की गाइडलाइंस, जनता से की पटाखे ना जलाने की अपील

उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य के लोगों से अपील है कि इस साल दिवाली सादगी से साथ घर में मनाइए. कोरोना काल में जैसे बाकी के पर्व मनाए गए हैं वैसे ही दिवाली भी मनाई जाए.

आतिशबाजी (Photo Credits: PTI)

मुंबई: कोरोना महामारी (COVID-19 Pandemic) के चलते इस बार कई राज्यों में दिवाली (Diwali) बिना पटाखों के मनाई जाएगी. महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी इस बार न पटाखों का शोर नहीं होगा. राज्य की उद्धव सरकार (Uddhav Govt) ने पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. एसओपी में महाराष्ट्र सरकार ने अपील की है कि कोरोना वायरस को देखते हुए दिवाली पर पटाखे ना फोड़ें, इससे कोविड-19 के मरीजों को दिक्कत हो सकती है.

महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि पटाखे फोड़ने से वायु प्रदूषण भी बढ़ेगा और अगर राज्य में वायु प्रदूषण बढ़ता है तो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होगी और इलाज में बाधा हो सकती है. इसलिए इस साल दिवाली पर सभी को पटाखे फोड़ने से बचना चाहिए.

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने राज्य के लोगों से अपील है कि इस साल दिवाली सादगी से साथ घर में मनाइए. कोरोना काल में जैसे बाकी के पर्व मनाए गए हैं वैसे ही दिवाली भी मनाई जाए. सरकार ने ये भी अपील की है कि राज्य में सार्वजनिक कार्यक्रम की जगह रक्तदान शिविर और अन्य मेडिकल कैंप का आयोजन करें.

बिना पटाखों की दिवाली:

बता दें कि महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. राज्य में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 17 लाख के पार चली गई है. राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 44,804 मरीजों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में एक्टिव केसों की संख्या 1,06,519 है.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से पटाखे नहीं जलाने की अपील की थी. मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में प्रदूषण को सेहत के लिए काफी खतरनाक बताते हुए दिल्लीवासियों से अपील की कि वो इस साल किसी भी हालत में पटाखे नहीं जलाए.

Share Now

\