Mumbai Police Special Commissioner: मुंबई को पहली बार मिला स्पेशल पुलिस कमिश्नर, IPS देवेन भारती विशेष पुलिस आयुक्त नियुक्त
IPS Deven Bharti (Photo Credit : Twitter)

मुंबई, 4 जनवरी: राज्य पुलिस प्रशासन में अभूतपूर्व कदम उठाते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक देवेन भारती को मुंबई के लिए विशेष पुलिस आयुक्त नियुक्त किया. राज्य सरकार द्वारा पहली बार विशेष पुलिस आयुक्त, मुंबई का पद सृजित किया गया है. वर्तमान में पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर हैं, जिन्हें जुलाई 2022 में नियुक्त किया गया था. VIDEO: कबूतर को बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पेश की मिसाल, होर्डिंग पर चढ़कर बचाई जान

1994 बैच के आईपीएस अधिकारी भारती इससे पहले संयुक्त पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख और महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक समेत कई शीर्ष पद संभाल चुके हैं.

राज्य सरकार के फैसले ने राज्य पुलिस हलकों में इस आशंका के साथ हलचल पैदा कर दी है कि इससे 'सत्ता का दोहरा केंद्र' और 'हितों का टकराव' हो सकता है, विशेष रूप से क्योंकि प्रमुख जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों को नए पदाधिकारी के लिए निर्दिष्ट नहीं किया गया है, इसके अलावा कई अन्य सवाल हैं.